हमे एक बार कहीं असफलता मिल जाये तो हम कितने निराश हो जाते हैं और हौसला खो देते हैं लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जो आज अरब पति है लेकिन अपने करियर में 50 से भी ज्यादा बार इन्होंने असफलता का मुह देखा है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं चीन के अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर “जैक मा” की।